डामर सड़कें स्वीकृत करवाने में नागौर जिले में अग्रणी मकराना विधानसभा
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) विधायक रूपाराम मुरावतिया की अनुशंसा से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रेषित प्रस्तावों को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड योजनांतर्गत मकराना विधानसभा क्षेत्र में अत्यधिक खराब एवं नवीनीकरण योग्य सड़कों की मरम्मत एवं डामरीकरण करने की स्वीकृति मिली है। विधायक मुरावतिया के अनुसार मकराना उपखंड क्षेत्र में लगभग दो सौ लाख रुपये से 16.5 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जाएगा।
ग्राम धानणवां से जिवादिया तक 4 किलोमीटर, ग्राम धानणवां से तोषिणा तक 4 किलोमीटर, ग्राम गोठङी से मण्डुकरा तक 1 किलोमीटर, ग्राम हुङिया से मोङी चारणा तक 3.5 किलोमीटर तक नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही ग्राम जुसरी से कुचामन रोड़ की तरफ 1.5 किलोमीटर, ग्राम चिण्डालीया से थेबड़ी तक 1.5 किलोमीटर, ग्राम लाडोली से सिरसुं तक 1 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। नाबार्ड एवं राजस्थान सरकार के सहयोग से इन सड़कों का नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जाएगा। विधायक मुरावतिया ने बताया कि सड़कों की स्वीकृति से ग्रामीण क्षेत्र के आवागमन में आसानी और सुगमता मिलेगी तथा राहगीरों के समय एवं धन की बचत होगी। क्षेत्र की जनता ने विधायक मुरावतिया का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। विधायक मुरावतिया ने बताया कि इस कार्यकाल में नागौर जिले में मकराना क्षेत्र सबसे ज्यादा सड़कें स्वीकृति के मामले में पहले स्थान पर है। विधायक मुरावतिया ने मुख्य सचिव वित्त विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को धन्यवाद ज्ञापित किया।