मुंडावर, बहरोड़ सहित प्रदेश के नर्सेज को मिलेंगी अब आरएनसी में रहने की सुविधा
मुंडावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर में विगत कई सालो से विश्रांति निलय भवन की स्थिति दहनीय होने से बंद था। जिसको चालू करने के लिए नर्सेज व नर्सिंग एसोसियेशन लगातार कई सालो से मांग कर रहे थे।नर्सेज एसोसियसन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया की पूरे प्रदेश के नर्सिंग विद्यार्थी व कर्मचारी को आरएनसी आने पर रुकने की समस्या होती थी जिस पर राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार महेश शर्मा ने नर्सेज की मांग को प्राथमिकता पर रख कर भवन का राज्य स्तर पर अनुमोदन करवाने के बाद राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से भवन का सुधार कर आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर कॉन्सिल को सुपुर्द किया जिसका राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को उद्घाटन कर शुभारंभ किया जिससे आम नर्सेज को अब आरएनसी में रहने की सुविधा मिल सकेगी।