नीमराना स्कूल की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
नीमराना(अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत 12वीं कला वर्ग साइंस कॉमर्स की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले छात्र एवं छात्राओं का माला व स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता रिंकू बड़सीवाल रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य लीलाराम ने बताया कि स्थानीय कक्षा का रिजल्ट फर्स्ट डिवीजन से ऊपर रहा नीमराना के टॉपर बच्चों का 12वीं साइंस ,कॉमर्स, आर्ट वर्ग, निशांत मोरिडिया 99.40% गिरजा प्रजापत 93.40 प्राची 93.4 अंकित 92.4 अजय सैनी 90. नितेश नीमोरिया 83 सुभाष नीमोरिया सुखीराम 87 प्रियांशु शर्मा 82 गजेंद्र सिंह 81 तेजपाल 81 काजल 92.4 राजकीय बालिका सीनियर सेकंडरी विद्यालय की छात्रा कोमल पहाड़िया 93.40% व मीनू सोनी 93.6 दीपिका बड़सीवाल 91.8 काजल बड़सीवाल 91. प्रीति मोरिड़िया 90.8%. छात्राओं को गार्गी पुरस्कार की योग्यता हासिल की l छात्र -छात्राओं को युवा नेता रिंकू बड़सीवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे पढ़ाई के साथ कड़ी मेहनत कर अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं तिलक , मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया l इस अवसर पर कार्यक्रम व्याख्याता भूपेंद्र सिंह यादव ,कपिल यादव , नरेंद्र यादव, रामकिशन यादव, कृष्ण यादव ,सचिन मीणा , बिन्नी पुनिया, कार्यक्रम प्रभारी अरुणा यादव, , संतोष यादव ,कृष्ण मीणा, सुनील यादव, प्रमिला यादव ,दयानंद यादव ,मंजीता यादव बिन्नी पुनिया, सुनील कुमार ,सुरेश कुमार गंगाल ,सरोज ज्योति खारवाल ,कंचन सिंह, पूनम किराड, निकिता सोनू बड़सीवाल आदि स्टाफ मौजूद रहा।