सिक्खों के प्रकाश पर्व के रूप में विख्यात गुरु नानक जयंती के सार्वजनिक अवकाश पर भी संचालित मिले स्कूल
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला)आज सिक्खों के प्रकाश पर्व के रूप में विख्यात गुरु नानक जयंती का सार्वजनिक अवकाश होने पर भी क्षेत्र में कई स्कूल संचालित मिले । आज सीबीएसई कैलेंडर व राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के कैलेंडर शिविरा के अनुसार भी राजकीय अवकाश है इसके बावजूद भी स्कूल संचालित करना धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ तो है ही साथ में सरकार व प्रशासन के लिए भी खुली चुनौती है । आज उच्चाधिकारियों की सूचना पर सीबीईओ ऑफिस से आरपी राकेश यादव ने सोतानाला स्थित आरपीएस, हॉस्पिटल रोड स्थित मेरीगोल्ड व राठ इंटरनेशनल स्कूलों का निरीक्षण किया तो मौके पर यह स्कूल पूरी छात्र संख्या के साथ संचालित पाए गए ।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्रवाई से आज संचालित स्कूलों में हड़कंप मच गया और कुछ स्कूलों में समय से पहले ही छुट्टी कर दी गई । गौरतलब है कि अभी पूर्व में रविवार के दिन भी शिक्षा विभाग के निरीक्षण में क्षेत्र का एक बड़ा स्कूल संचालित मिला था व उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में स्थानीय निवासियों का भी मानना है की यह निरीक्षण एक औपचारिकता मात्र है इन पर आगे कोई कार्रवाई नहीं कि जाएगी ।
- शशि कपूर (सीबीईओ बहरोड़) का कहना है कि:- आज सीबीएसई व शिविरा कैलेंडर के अनुसार अवकाश है व अवकाश के दिन स्कूल संचालित करना गंभीर मामला है पूर्व में भी कुछ स्कूलों को नोटिस दिए जा चुके हैं आज संचालित स्कूलों की सूचना डीईओ कार्यालय को प्रेषित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी!
- पूनम गोयल (जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी,अलवर) का कहना है कि- आज गुरु नानक जयंती पर स्कूल संचालित होना गंभीर मामला है संचालित स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी व रिपोर्ट बनाकर शिक्षा मुख्यालय,बीकानेर प्रेषित की जाएगी !