पौधे लगाकर उनके सार सँभाल की ली जिम्मेदारी
मुंडावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) राजवाड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल माजरी भांडा के परिसर में सरपंच रजनी मामचंद ने किया पौधा रोपण। संस्था प्रधान घनश्याम शर्माओर उपसरपंच मंजू चौधरी ने पौधों की सार सम्भाल करने की जुमेवारी ली। शाला परिसर में करीब सैकेंडों छाया दार पौधे लगाए । इस पुनीत कार्य में गांव के युवा बच्चों का तथा बुजुर्गों का सहयोग मिला । गांव के युवाओं ने पौधों को सार सम्भालने का संकल्प लिया । चिकित्सा प्रभारी ने पौधों में पानी डालने के लिए टंकी एवं नल की भी व्यवस्था की।सरपंच रजनी मामचंद ने कहा कि धरती का सौन्दर्यकरण पेड़ो से होता है ओर पर्यावरण शुद होता है पौधों की देखभाल बच्चे की तरह करनी चाहिये तब जाकर ओ पेड़ बनता है । कार्यक्रम में सरपंच रजनी मामचंद , उपसरपंच मंजू चौधरी,संस्था प्रधान घनश्याम शर्मा ,कारण सिंह अधयापक,बदामी अध्यापिका, रविन्द्र कोक अध्यापक,रीना मैडम,राजेन्द्र पंच ,चरण सिंह पंच, सुसन पंच, एवम ग्रामीण रहे मौजूद।