नवलगढ़ विधायक शर्मा ने किया शिलान्यास पट्टिका का अनावरण
आगामी 1 साल में नवलगढ़ के प्रत्येक गांव ढाणियों में पूछेगा सड़कों का जाल:- डॉक्टर राजकुमार शर्मा
चिराना (झुंझुनू,राजस्थान) नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने चिराना से टोडपुरा तक 1.10 करोड रुपए की लागत से बनने वाली 5.5 मीटर चौड़ी सड़क का पंडित प्रदीप शर्मा के मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक डॉ .शर्मा व प्रधान दिनेश सुंडा का माला व शाफा पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ शर्मा ने कहा कि आगामी एक साल में नवलगढ़ के हर गांव ढाणी में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा तथा पेयजल सुविधाओं का हर संभव प्रयास किए जायेंगे, बिना भेदभाव विकास कार्य होंगे। प्रधान दिनेश सुंडा ने टोडपुरा द्वार के पास वृक्षारोपण किया तथा वृक्षारोपण अभियान में आमजन से जुड़ने के लिए अपील की गई।कान सिंह व दिलीप सिंह के नेतृत्व में चिराना के ग्रामीणों ने गिरधारी जी के मंदिर के पास अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी,नवलगढ़ चेयरमैन शोएब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, उपप्रधान प्रतिनिधि अरविंद जोया, पूर्व सीएमएचओ डॉ. एमडी सेठी, सीएचसी प्रभारी डॉ. एसपी सिंह शेखावत, राजकिशोर सैनी, संजय पाराशर, सोहनलाल भाटलिया, राजीव सक्सेना, आनंदसिंह शेखावत, मुकेश सैनी, पीडब्ल्यूडी के एईएन महेंद्र सैनी ,भंवरलाल गुर्जर, जीवराजसिंह शेखावत, नरेंद्र सैनी, विकास बेनीवाल, सुरेंद्र सैनी, बशेसर छिनवाल, जितेंद्र सैन, अरविंद स्वामी, हरिराम सैनी समेत अनेक लोग रहे मौजूद
- संवाददाता :- संजय बारी