पुलिस थाना परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में लगाएं सेकड़ो परिंडे, पुलिसकर्मियों सहित युवाओं की टीम ने लिया सार सम्भाल का संकल्प
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान) झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की मूक पक्षियों के हितार्थ परिंडे लगाने के लिए की गई पहल पर उदयपुरवाटी कस्बे में रविवार को पुलिस थाना परिसर में अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में एवं व्रताधिकारी सतपाल सिंह के दिशा निर्देश में उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा एवं अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन की टीम द्वारा थाना परिसर में मूक पक्षियों के लिए जगह जगह सेकड़ो की संख्या में परिंडे लगाए गए।
थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने कंहा की गर्मी के मौसम में साफ पानी हर दिन पक्षियों को मिले। इस दौरान आमजन से भी अपील की गई कि अपने घरों ,दुकानों औऱ अन्य सार्वजनिक जगहों पर परिंडे लगाए औऱ उनकी नियमित साफ-सफाई कर पानी डालें।
इस दौरान वैश्य संगठन जिलाउपाध्यक्ष विमल बंसल ने कंहा की जंहा भी परिंडों की आवश्यकता होंगी संगठन उपलब्ध करवायेगा। ये कार्यक्रम महासम्मेलन के शेखावाटी प्रभारी अनुज भगेरिया एवं जिला अध्यक्ष अंकुर मोदी के दिशा निर्देश एवं नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
इस दौरान महात्मा फुले बिग्रेड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश बागड़ी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुशील रामुक़ा, पवन चिरानिया, हेमंत खेमका, कमल जीनगर, संजीव अग्रवाल, हिमांशु खैराड़ी, रमाकांत मित्तल, एवं ncc के स्वयंसेवक मौजूद थे।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव