बेसहारों को दिलवाएंगे पालनहार योजना का लाभ, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की मासिक मीटिंग सम्पन्न
ट्रस्ट निशुल्क करेगा ईमित्र पर पालनहार के रजिस्ट्रेशन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान) उदयपुरवाटी कस्बे में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट शहर इकाई उदयपुरवाटी की मासिक मीटिंग पार्षद उमेश कुमावत की अध्यक्षता में रविवार को ट्रस्ट के सांई कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय दीनबंधु समस्या समाधान केंद्र में सम्पन्न हुई ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी अजय तसीड.ने बताया मीटिंग में सरकारी योजनाएं जन जन अभियान चलाने पर चर्चा हुई मीटिंग में राज्य सरकार की जनहितकारी पालनहार योजना से दिव्यांगों विधवा महिलाओं को जोड़कर लाभ दिलवाएंगे ।
पार्षद तसीड. ने बताया कि जो भी बेसहारा ओर जरूरतमंद है और पालनहार योजना की पात्रता रखता है ईमित्र पर ट्रस्ट निशुल्क रजिस्ट्रेशन करेगा । मीटिंग में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक उद्यान में स्वच्छता पखवाड़ा चलाने,सरकारी योजनाओं से आम गरीब मजदूरों को जोड़कर हितलाभ दिलाने , खाद्यसुरक्षा की पात्रता होकर भी खाद्यसुरक्षा से वंचित परिवारों को खाद्यसुरक्षा से जुड़वाने, पर चर्चा हुई। मीटिंग में पार्षद दिनेश सैनी,पार्षद उमेश कुमावत ,ट्रस्ट के शहर अध्यक्ष राहुल असवाल,महामंत्री कमल जीनगर,उपाध्यक्ष भरत प्रजापति, कमलेश तंवर, सर्वोदय कार्यकर्ता रामधन कटारिया,उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव