बागोरा में मनाई वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान) उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बागोरा में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती (तिथि अनुसार) बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। जिसकी शुरुआत महाराणा प्रताप कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलसिंह शेखावत के द्वारा की गई। शेखावत ने कहा कि जीवन में कितनी भी बड़ी मुसीबत आ जाये तो महाराणा के संघर्ष को याद कर लेना, महाराणा प्रताप ने जीवन में विपरीत परिस्थितियों में भी सहज ही विजय हासिल कर ली थी,वक्ताओं ने कहा कि डट कर मुसीबत का सामना करो क्योंकि संघर्ष का नाम ही जीवन है। वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रख उनकी वीरता एवं सघर्षों के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष मूल सिंह शेखावत ने साथ ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा उदयपुरवाटी शहर में लगाने के लिए प्रशासन से सहयोग की मांग की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शक्ति सिंह शेखावत, ज्ञान सिंह बङागांव, किशन सिंह, मनमोहन सिंह, निखिल सिंह, भरत सिंह, दिनेश, बल्लू सहित अनेक युवा शामिल थे।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव