कुंडला गांव में कन्हैया दंगल में धार्मिक व पौराणिक कथाओं की गूंज रही
सकट / अलवर / राजेंद्र मीणा
सकट 21 सितंबर क्षेत्र के गांव कुण्डला की पहाड़ी पर स्थित संत महाराज के स्थान पर मंगलवार को संत महाराज का एक दिवसीय वार्षिक मेला आयोजित हुआ। मेले के मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से संत महाराज के स्थान पर कन्हैया दंगल व भंडारे का आयोजन किया गया। कुंडला सरपंच राजेश बैरवा ने बताया कि कन्हैया दंगल में नाई बास परवैणी रैणी, ब्रह्मबात व सैरागर जिला करौली की पार्टियों के कलाकारों द्वारा पौराणिक ग्रंथों पर आधारित कथाओं को गायकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कन्हैया दंगल में नाईबास परबैणी के गायक कलाकारों ने ढप की थाप पर नल नील की कथा,ब्रह्मबात की पार्टी ने नरसी जी का भात की कथा सुना कर दंगल को मंगलमय बना दिया। वहीं सैरागर जिला करौली की पार्टी के कलाकारों ने राजा मोरध्वज की कथा,पाराशर ऋषि की कथा व नैना बाई के भात की कथा सुना कर श्रद्धालुओं को भक्ति की शक्ति के रंग में सराबोर कर दिया । मेले व कन्हैया दंगल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक के प्रतिनिधि युवा नेता लोकेश मीणा थे। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि युवा नेता लोकेश मीणा ने कहा कि हमें समय-समय पर गांव बस्ती में ऐसे धार्मिक कार्यक्रम करने चाहिए ताकि गांव बस्ती में आपसी भाईचारा बना रहे साथ ही युवा पीढ़ी में धार्मिक व सामाजिक संस्कार पैदा हो। ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम का मंच संचालन पूरणमल टीपूडा ने किया। इस मौके पर नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी,ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा के सरपंच प्रतिनिधि रामावतार शर्मा, तालाब ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा,पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा,पूर्व उप सरपंच धारा सिंह मीणा,राकेश वीरपुर, चंद्रप्रकाश ठेकेदार, रामस्वरूप बाबूजी, रामकरण सैनी, राम बक्स पटेल,देवी सहाय मीणा,पप्पू मीणा,हनुमान सहाय मेंबर, कैलाश मीणा सहित गांव के पंच पटेल मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट