फायरिंग कर दुकान बंद करने धमकी देने वाला तीसरा नामजद आरोपी को गिरफ्तार, अपाची वाइक सहित अवैध कट्टा बरामद
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -21 सितंबर डीग के टाउन चौकी प्रभारी एस आईं श्याम सुन्दर शर्मा मय जाप्ता के एसओजी की सूचना पर नाकाबंदी कर डीग कस्बे दिनदहाड़े किराने के थोक व्यापारी की दुकान में घुसकर फायरिंग कर दुकान बंद करने की धमकी देने के मामले तीसरे आरोपी को मंगलवार को कामा की ओर से अपाची वाइक पर आते हुए गिरफ्तार कर उसे कब्जे से फायरिंग करने के दौरान उपयोग में लाया गया 315 बोर का अवैध कट्टा बरामद किया है ।
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया है कि मंगलवार को पुलिस को एसओजी के हेड कांस्टेबल बीरेंद्रसिंह से सूचना मिली की ड़ीग कस्बे में 14 जून 2021 को किराना थोक व्यापारी अशोक मित्तल की किराने की थोक दुकान घुसकर दिनदहाड़े फायरिंग कर दुकान बंद करने की धमकी देने के मामले में फरार तीसरा आरोपी काले रंग की अपाची बाइक पर कामा की ओर से आ रहा है इस पर एस आई श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में नाकाबंदी करा आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कब्जे से अपाची बाइक और घटना के वक्त फायरिंग में उपयोग में लाया गया 315 बोर का कट्टा बरामद किया है।
पुलिस इस मामले में शामिल अन्य दो आरोपी धर्मा उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र जयवीर सिंह जाति जाट उम्र 22 साल गांव बहज थाना डीग व दूसरा लाला उर्फ वेदप्रकाश पुत्र भगवानप्रसाद जाति ब्राहमन निवासी ड़ीग को पुलिस पृर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।