कामाँ ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन, वैध परिवहन सुचारू रखने की मांग

Jul 31, 2021 - 22:42
 0
कामाँ ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन, वैध परिवहन सुचारू रखने की मांग

कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां, पहाड़ी ,कैथवाडा क्षेत्र में वैध खनन सामग्री से भरे वाहनो के परिवहन को सुचारू रूप से चलाने की मांग को लेकर कामा पहाड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन के दो दर्जन से अधिक ट्रक ऑपरेटरों ने यूनियन अध्यक्ष उमरदीन खान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा |
जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कामां पहाड़ी ट्रक यूनियन के सदस्यों ने बताया कि पहाड़ी व नगर उपखंड के पहाड़ी, गोपालगढ़ व कैथवाडा थाना क्षेत्र में राज्य सरकार खनन विभाग द्वारा  राजस्व प्राप्ति के उद्देश्य से उद्यमियों को खनन पट्टे आवंटित किए गए हैं जिससे सरकार को लाखों रुपए महीने की राजस्व प्राप्त होती है और हजारों लोगों को रोजगार मिलता है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व तत्वों को यह बात रास नहीं आ रहा वह साधु-संतों का सहारा लेकर पहाड़ी ,गोपालगढ व कैथवाडा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों का हवाला देकर खनन कार्य को बंद कराना चाहते हैं महोदय आपको अवगत करा दें कि वर्तमान में नगर व पहाड़ी उपखंड के गोपालगढ, पहाड़ी व कैथवाडा क्षेत्र में जो खनन की जो वैधानिक लीजें चल रही है वह सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त है सरकार द्वारा ही उनके खनन पट्टे जारी किए गए हैं और यह ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग की परिधि में भी नहीं आती फिर भी साधु संतों की आड़ लेकर पूर्व विधायक गोपी चंद गुर्जर राधा कांत शास्त्री और बाबा हरि बोल दास जबरन ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में धार्मिक स्थलों का हवाला देकर खनन व क्रशर उद्योग को बंद कराना चाहते हैं महोदय आपको अवगत करा दें कि यदि नगर और पहाड़ी उपखंड के पहाड़ी ,गोपालगढ़ व कैथवाडा क्षेत्र में खनन व क्रशर उद्योग बंद हुआ तो क्षेत्र में भुखमरी, बेरोजगारी के हालत पैदा हो जाएंगे और अपराधों का ग्राफ बढ़ जाएगा ज्ञापन में कलेक्टर को बताया गया कि पूर्व में कामा क्षेत्र में सरकार द्वारा वैधानिक खनन पट्टे जारी किए गए थे और एक बड़ा क्रेशर उद्योग भी स्थापित था लेकिन कथित संतो ने धार्मिक व बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का हवाला देकर खनन कार्य को बंद करा दिया था जिसके परिणाम स्वरूप आज कामा क्षेत्र में अपराध चरम पर है गौ हत्या, गौ तस्करी व ऑनलाइन ठगी की वारदातों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो जा रही हो रही है इसी तरह यदि पहाड़ी गोपालगढ़ व कैथवाडा क्षेत्र में भी वैधानिक लीजो को बंद कराया गया तो क्रेशर व्यवसायी अपने क्रेशर बंद कर इस क्षेत्र से पलायन कर जाएंगे और मेवात क्षेत्र में गौ तस्करी गौहत्या और ऑनलाइन ठगी सहित अन्य अपराधों में अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना है खनन बंद कराने के लिए के लिए दबाव की रणनीति के तहत मुहिम चला रहे बाबा हरिबोल दास बिहार से आकर अब कामा पहाड़ी व गोपालगढ़ क्षेत्र में बेरोजगारी फैलाना चाहते हैं संतों का काम होता है धर्म की रक्षा करना गौ माता की रक्षा करना इन संतो द्वारा मेवात क्षेत्र में हो रही गौ तस्करी व गौ हत्या को लेकर आज तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं गौ हत्या व गौ तस्करी रोकने के लिए इन संतो द्वारा आज तक प्रशासन के किसी अधिकारी को ज्ञापन तक नहीं सौंपा गया है इससे प्रतीत होता है कि इन कथित संतों का धर्म रक्षा के प्रति उद्देश्य ठीक नहीं है ऐसे कथित संतों की आड़ लेकर नगर के पूर्व विधायक गोपी चंद गुर्जर, राधा कांत शास्त्री भी खनन  बंद कराने की धमकी देकर अवैध वसूली की फिराक में है  बाबा हरि बोल दास और असामाजिक तत्वों ने पिछले 15 दिनों से वैधानिक लीजों को भी बंद करवा रखा है जिससे लीज धारकों व ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां खड़ी हुई है ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े ट्रक मालिको को गाड़ियों की मासिक किस्तें चुकाने में परेशानी आ रही है असामाजिक तत्वों द्वारा खनन व क्रशर व्यवसायियो पर दबाव बनाने के लिए जो आंदोलन चलाया जा रहा है उसे बंद कराया जाऐ और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जाए| ज्ञापन देने वालों में ट्रांसपोर्टर, लालचंद स्वामी, मुबीन महेश गोयल, शमशेर,संदीप वशिष्ठ, लियाकत  अरविंद, इस्माइल ,छत्रपाल चौधरी,हरि सिंह,महेश गोयल ओम प्रकाश सहित दो दर्जन से अधिक ट्रांसपोर्टर मौजूद थे|

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................