भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने की भरतपुर में केन्द्रीय चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर खोलने की मांग
भरतपुर (राजस्थान/ हरिओम मीणा) भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर भरतपुर में केन्द्रिय चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर खोलने की मांग की। भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने नई दिल्ली में माननीय स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर भरतपुर में केन्द्रिय चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर खोलने की मांग की। सांसद ने स्वस्थ्य मंत्री को बताया कि भरतपुर एक सीमावर्ती क्षेत्र है, जोकि एक ओर से उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा से सटा है। भरतपुर जिले में एक भी काफी केन्द्रिय चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर नहीं है तथा इस क्षेत्र में काफी समय से बहुत से लोग कैंसर, चर्म रोग, पीलिया जैसे गंभीर रोग से ग्रसित है। भरतपुर जिले में स्वास्थ्य संबंधी सुवधाओं का भी आभाव होने के कारण तथा कैंसर और अन्य गंभीर रोगों के उपचार के लिए क्षेत्रवासियों को जयपुर या दिल्ली तक का सफर तय करना पड़ता है। यदि भरतपुर (राजस्थान) में एक केन्द्रीय हॉस्पिटल खोला जाता है तो, क्षेत्र के लाखों लोगों को इसका फायदा होगा और साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में भी विस्तार किया जा सकेगा। माननीय स्वस्थ्य मंत्री ने माननीय सांसद रंजीता कोली को भरतपुर में केन्द्रिय चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर खोलने आश्वासन दिया है।