आदि बद्री और कंकाचल पर्वतों पर खनन बंद कराने की मांग को लेकर विधायक वाजिव अली से मिला साधु संतों का शिष्ट मंडल
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग उपखंड के नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले आदि बद्री और कंकाचल पर्वतों पर बड़े पैमाने पर चल रहे खनन को रोकने के की मांग को लेकर शनिवार को संत समाज का एक शिष्ट मंडल ने नगर के विधायक वाजिब अली से मिला और उनसे ब्रज क्षेत्र में हो रहे खनन को रोकने तथा गलत तरीके से स्वीकृत लीजो को निरस्त करवाने को लेकर चर्चा की।
मान मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष राधाकांत जी शास्त्री तथा सास्कृतिक प्रभारी राधाप्रिय ने उन्हें बताया कि डीग तथा कामा क्षेत्र में खनन पर प्रतिबंध होने के बाबजूद भी खनन कार्य हो रहा है। तथा धड़ल्ले से ओवरलोडिंग चल रही है। जिससे सड़के खराब हो रही है। रास्ते टूटने से ग्रामीण लोगो के साथ साथ ब्रज क्षेत्र में सन्तो को भ्रमण में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।शास्त्री ने उन्हें इस सबको रुकवाने तथा आदि बद्री धाम के पहाड़ में स्वीकृत लीज के लिए लीज धारक द्धारा गैरकानूनी तरीके से वन विभाग से अनाधिकृत होने के बावजूद रास्ता वनाने के बारे में बताया। जिसको लेकर विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर जल्द अनाधिकृत रास्ते को बन्द करवाने की वात कही।विधायक वाजिब अली ने खनन बन्द करवाने की मांग के संबंध में संतो को जल्द मुख्यमंत्री से चर्चा कर समस्या के निवारण का आश्वाशन दिया। विधायक वाजिव अली ने पर्यावरण प्रेमी संत बाबा हरिबोल द्धारा दी गई आत्मदाह की चेतावनी को लेकर उनसे समझाइश की तथा बाबा को विश्वास दिलाया कि आपकी मांगो को लेकर वह जल्द उचित कार्यवाही करवाएंगे। विधायक के आश्वासन के बाद बाबा हरिबोल ने बताया कि दो दिन में कुछ सही परिणाम नजर आने पर उन्होंने अपनी चेतावनी को वापिस लेने पर विचार करने की वात कही है। बैठक में भूरा बाबा,पसोपा के सुल्तान सिंह,चरनी भगत आदि लोग शामिल थे।