विधायक कान्तीप्रसाद मीणा ने साइकिल से गांवों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या
सकट (अलवर,राजस्थान) थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने शनिवार को साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ के तहत सरपंचों व कार्यकर्ताओं के साथ राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों का दौरा कर विभिन्न ग्राम पंचायतों में साइकिल से यात्रा कर जनसुनवाई की। इस दोरान पेट्रोल डीजल बचाने के साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक का संदेश दिया। विधायक ने साइकिल यात्रा का शुभारंभ सुबह पंचायत समिति मुख्यालय से किया गया। इस दौरान विधायक कान्तीप्रसाद मीणा का जगह-जगह ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक द्वारा की जा रही साइकिल यात्रा का लोगों मे काफी उत्साह बना हुआ है। सुबह पंचायत समिति मुख्यालय से गोठ, सुरेर, नीमला, रतनपुरा, सकट ,मोतीवाड़ा, राजपुर बड़ा, शोभापुरा, बनी का बास, थमावली, नारायणपुर , नाथलवाडा, बिधोता सहित अनेक जगहों पर विधायक का स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुनकर उनका शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। विधायक का ग्राम पंचायत सुरेर मे ग्रामीणों की तरफ से 51 किलो की फूलमाला व थमावली गांव में गुड व सकट में विधायक को केलो से तोला गया। वहि विधायक ने क्षेत्र में पेयजल समस्या, विद्यालय में कमरों के निर्माण सहित अनेक समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना, राजगढ़ सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश मीना, नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मण्डावरी, नीमला सरपंच पिंकी मीना, कुंडला ग्राम पंचायत सरपंच राजेश बेरवा, बीधोता ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश मीणा,पूर्व सरपंच रामजीलाल, मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना,महैन्द मीना, राजपुर सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा, हरिओम पांडू, धर्मेंद्र मीना , फूलचंद सैनी, पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, रामस्वरूप बाबूजी, हजारी बाबूजी,रवि यादव, विकास अधिकारी नेतराम मीना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट