वाहन चालकों के दस्तावेजों के साथ-साथ मास्क और सीट बैल्ट नहीं होने पर काटे चालान
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ में कोरेाना महामारी को मध्यनजर बहरोड़ पुलिस ने गुरूवार को फिर एक बार कोविड नियमों की पालना नहीं करने वालों पर कड़ा रूख अपनाते हुए बिना हैल्मेट, बिना मास्क, बगैर बैल्ट के यात्रा कर रहे लोगों के चालान काटकर शख्त हिदायत दी। बहरोड़ पुलिस प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की पालना करवाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। लोगो को बार बार आह्वान करने पर भी बिना मास्क पहनने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। लोग मास्क का इस्तेमाल करें और कोरोना संक्रमण ना फैलायें। इसके लिए पुलिस की टीम कस्बे में तैनात रहकर चेकिंग कर रही है। वाहन चालकों के दस्तावेजों के साथ-साथ मास्क और सीट बैल्ट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।