जिला परीषद सीओ ने ली बहरोड़ व नीमराना ब्लाॅक की बैठक
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ में जिला परीषद सीओ जसमीत सिंह संधू ने गुरूवार को कोविड19 के प्रबन्धन को लेकर बहरोड़ उपखण्ड कार्यालय में बहरोड़ व नीमराना ब्लाॅक की बैठक ली। बैठक में संधू ने आईसोलेशन व्यक्तियों की प्रभावी मोनिटरिंग, वैक्सिनेशन प्रोग्रेस और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर विचार-विमर्श किया गया है। साथ ब्लाॅक अधिकारियों ने भी कुछ समस्याएं भी बताई हैं जिसमें सीएमएचओ ने मुख्य समस्या वैक्सिीनेशन को बताया गया है। जिला परीषद सीओ जसमीत सिंह संधू ने कहा कि जिला एवं उपखण्ड प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। किसी को कोई भी समस्या आती है तो हमसे सम्पर्क करे। ये एक जन प्रलय का समय है इसमें सभी से अपील की है कि प्रशासन से जुड़कर कोरोना को भगाना है।