बहरोड के सामुदायिक भवन में बनाया गया 40 बैड का कोविड सेंटर
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमितों को सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं। राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने सामुदायिक भवन को कोविड सेंटर बनाया गया है। जिसमें 40 बैड लगाए है। एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारियों को अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना प्रभारी डॉ. आदर्श अग्रवाल ने बताया कि कोविड सेंटर में 40 बैड लगाए गए हैं। अस्पताल में 30 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए हैं। अभी जो भी कोरोना से संक्रमित मरीज हैं, उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है। मेडिकल संबंधित हर परिस्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार है। लोगों की भर्ती करने की व्यवस्था कोविड वार्ड में की है। वार्ड में भोजन से लेकर ऑक्सीजन तक की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही कोविड को हराने में कारगर साबित होगी। उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉ. सुरेश यादव ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है। सेंटर में 24 घंटे मेडिकल सुविधा व ऑक्सीजन की उपलब्ध रहेगी। संक्रमितों के उपचार की पूरी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। हम कोरोना से लड़ने एवं उसे हराने के लिए तैयार हैं। लेकिन आमजन को भी जन अनुशासन की पालना करनी चाहिए। मेडिकल विभाग से विषम परिस्थिति में हैल्प लाइन नंबर 9251518080 पर संपर्क किया जा सकता है।