मकराना मे जनअनुशासन पखवाड़े के चलते बेवजह वाहन लेकर घूमना पड़ा भारी
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर में बिना वजह घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ गुरुवार देर शाम पुलिस, प्रशासन व नगर निकाय ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज किया और वाहन चालको के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत चालान बनाए। शहर के बाई पास तिराहा पर हुई इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों पर सख्त रवैया अपनाते हुए आमजन हितार्थ दुपहिया वाहनों को सीज किया गया।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सय्यद शीराज अली जैदी, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, थानाधिकारी रोशनलाल, नायब तहसीलदार गजेन्द्रसिंह, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, नगर परिषद एसआई देवेन्द्र सिंह राठौड़, सीआईडी जॉन यूनिट मकराना मुराद खान सहित पुलिस व नगर परिषद कार्मिक मौजूद रहे। पुलिस ने जब्त व चालान किए वाहन स्वामियों को भविष्य में लॉकडाउन के समय आवश्यकता नही होने पर दोबारा पैदल या दुपहिया वाहन पर दिखने पर मुकदमा दर्ज करने की भी चेतावनी दी।