ब्रज के पर्वतों पर हो रहे विशाकारी खनन के खिलाफ साधू-संतों व ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी
आस पास के सेकड़ों गाँवों का मिला समर्थन, प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए किया हरिनाम कीर्तन, प्रशासन अगर हरकत में नहीं आया तो होगा जिला मुख्यालय का घिराव
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) आदिबद्री क्षेत्र में हो रहे विनाशकारी खनन के विरोध में ग्राम पसोपा में शनिवार से प्रारम्भ हुए अनिश्चतकालीन धरने के दूसरे दिन रविवार को पसोपा, काहरीका, अलीपुर ,खानपुर उदयपुरी, सबलाना के ग्रामीण व जनप्रतिनिधी अच्छी खासी संख्या में धरने का समर्थन करने पहुंचे व धरना स्थल पर हो रहे कीर्तन एवं जनसभा में भाग लिया । जनसभा को संबोधित करते हुए मानमंदिर के अध्यक्ष राधाकांत शाष्त्री ने प्रशासन व राज्य सरकार पर मानवीय मूल्यों की हत्या व ग्रामीणों के स्वस्थ जीवन जीने के मौलिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व सरकारी तंत्र कुछ खनन माफियों को फायदा पहुचाने के कारण स्थानीय साधू संतों व ग्रामवासियों की खनन बंद करने की वैधानिक मांग को अनदेखा कर मानवता के साथ खिलवाड़ कर रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि खनन माफियों ने न केवल बड़े सरकारी अधिकारियों को अपने पक्ष में कर रखा है अपितु सरकार के कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी इस माफियाओं के साथ इस विनाशकारी खनन में लिप्त है । उल्लेखनीय है कि विगत 10 वर्षों से स्थानीय जनमानस एवं ब्रज के साधू संत धार्मिक पर्वत कंकाचल व आदिबद्री पर हो रहे अनियंत्रित खनन पर पूर्ण रोक के लिए कई बार जिला प्रशासन व सरकार को अवगत करा चुके है । पिछले कई महीनो से कंकाचल पर्वत से लगे गावों के सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी, लगातार जिला प्रशासन से उक्त पर्वत पर हो रहे खनन को अविलम्ब बंद करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन खनन कर्ताओं का साथ देते हुए मूक दर्शक बन कर ब्रज के पर्वतों के विनाश को अंजाम दे रहा है ।
रविवार को धरने पर आस पास के गावों के सैकड़ो लोगों ने प्रशासन को सद्बुद्धि मिले, इसके लिए हरी नाम कीर्तन में भाग लिया । पसोपा सरपंच ने सरकार व प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अतिशीघ्र कार्यवाही करते हुए हमारे धार्मिक पर्वतों पर हो रहे सभी भी प्रकार के खनन को अविलम्ब बंद नहीं किया तो इस बार आर पार की लड़ाई ही लड़ी जायेगी । मानमंदिर के सचिव ब्रजदास ने कहा कि अगर खनन को बंद करवाने के लिए प्रशसान हरकत में नहीं आया तो, शीघ्र ही भारी संख्या में ग्रामीणों व साधू संतों द्वारा भरतपुर में जिला मुख्यालय का घिराव किया जायेगा । उपस्थित सभी ग्रामवासियों व साधु संतों ने आक्रोशित हो कर सर्वसम्मिति से इस आदोलन को निर्णायक लड़ाई बताया एवं उक्त पर्वतों पर हो रहे खनन को तुरंत बंद करने के लिए सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए । इस अवसर पर मुख्य रूप से आदिबद्री मंदिर के महंतश्री शिवराम दास , फौजी जलाल खान, सरपंच ककराला, विजयसिंह सरपंच पसोपा, उमर खिचन, फजरू मियां, मजीत खान, कुलदीप बंसल, रमजान, इसरद, हरिबोल दास, भूरा बाबा, विजय दास, कृष्णदास बाबा, नितिन कृष्णदास, नारायण चैतन्य बाबा, ब्रजराज दास बाबा, गौर दास बाबा, गोपाल दास बाबा, दीनदयाल, लक्ष्मण चैतन्य बाबा, श्याम लाल पंडित, देवीराम, जीतराम रहमत ,उस्मान ,कासम, मजीद, ब्रजकिशोर दास चाव खां, छोटे खां आदि उपस्थित थे।