भीलवाड़ा माली समाज नगर परिषद चुनाव में करेगा भाजपा का विरोध
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा में माली सैनी समाज की विभिन्न संस्थाओं के मुख्य पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद भीलवाड़ा में पूर्व में 55 में 2 टिकिट दिए मगर अभी के चुनाव में पूर्ण रूप से माली समाज की उपेक्षा की गई व पूर्व में भी भीलवाड़ा विधानसभा के चारों मंडलों में व मनोनीत बोर्डों में माली समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया ,जबकि भीलवाड़ा विधानसभा में लगभग माली सैनी समाज के 20000 से 25000 वोटर है जो कि भाजपा का समर्थन करते आए हैं
माली समाज लगभग 8 से 10 वार्ड में जीत हार का निर्णय करती है इससे नाराज होकर विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि आने वाले नगर परिषद भीलवाड़ा पार्षद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट ना देने का निर्णय लिया , साथ ही अन्य दल व निर्दलीय को समर्थन देने का निर्णय लिया गया,माली सैनी समाज भीलवाड़ा भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेगी।