तहसीलदार एवं डॉक्टर ने दिया मानवता का परिचय
खैरथल (अलवर,राजस्थान/हीरालाल भूरानी) कोरोना महामारी की वजह से इस समय प्रशासनिक अधिकारी एवं डॉक्टर पर जहां अत्यधिक दबाव बना हुआ है , वही यह मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। सोमवार को किशनगढ़ बास की महिला पुष्पा देवी को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो महिला के परिजन उसे लेकर अलवर के सभी अस्पतालों के चक्कर लगाने लगे परंतु ऑक्सीजन बेड की सुविधा कहीं भी ना मिलने के के बाद न्यूज़ संवाददाता से संपर्क किया संवाददाता ने तुरंत इसकी सूचना किशनगढ़ बास तहसीलदार पुष्पेंद्र देशवाल को दी, जिस पर तहसीलदार ने मानवता का परिचय देते हुए, तुरंत तत्परता के साथ महिला मरीज को अलवर से बुलाकर सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में बेड एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराई तथा डॉ नितिन शर्मा ने भी बिना देर किए महिला का इलाज अपनी देखरेख में शुरू किया ।इस समय महिला पुष्पा देवी की हालत पहले से बेहतर बनी हुई है तथा उनके परिवार जनों ने डॉ तहसीलदार का आभार व्यक्त किया ।