कोविड वैक्सीन लगवाने भटक रहे लोग व्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवाल
यह कैसी रजिस्ट्रेशन वैक्सीन व्यवस्था को लेकर सवाल पैदा
रैणी (अलवर,राजस्थान/महेश मीना) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैणी मे वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के वेक्सीन लगाने का अपॉइंटमेंट मोबाइल पर संदेश बाद भी पहले 2 घंटे किया व्यक्ति होने का इंतजार ।
कोरोना गाइडलाइन नियम 2 मीटर सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए रैणी सीएससी में फिर लगी सारे नियम ताक पर रखकर भीड़ भरी कई कतार । सैकड़ों महिला-पुरुष, युवा वैक्सीन लगाने को अपने नंबर बेताब घंटों लाइन में लगकर पहुंचे अंदर तो लगी निराशा हाथ। वहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी कम्प्यूटर की ओर देख बोले हॉस्पिटल में आपको नहीं लगेगी वैक्सीन। बताया कि हमारे कंप्यूटर अपडेट में आज 200 व्यक्तियों में आपका नाम है। जिसमे आपका नही है। जहाँ एक तरफ रजिस्ट्रेशन से 5 मई का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल संदेश मोबाइल पर दूसरी तरफ राजगढ़ से 20 किलोमीटर दूर जाकर घंटों में लाइन में लगकर वापस 20 किमी लौटना पड़ा । रैणी बीसीएमओ सुगन लाल मीना ने मिडिया को बताया है कि आज रैणी क्षेत्र मे 25 नये पोजिटिव केस आए है तथा 29 लोगो के 14 दिवस होम क्वारीन्टाईन पूरे होने के कारण डि-एक्टिवेट किया गया है
वैक्सीन को लेकर उत्साह तथा सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं सामने इधर रैणी बी सीएमएचओ सुगन लाल मीणा ने संवाददाता को बताया कि 18 से 45 उम्र के लोगों को भी वेक्सीन चालू की है। जिसका अधिक लोगों में वैक्सीन को लेकर काफी अच्छा उत्साह है। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं । आज भी 200 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। वैक्सीन की गाड़ी अलवर से वितरण करती हुई रेणी करीब 12:15 बजे पहुंची। जहाँ लोग कई घंटों से बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बीसीएमएचओ ने बताया वैक्सीन लगाने के अधिकांश सकारात्मक प्रमाण सामने आ गए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी कोरोनावायरस वैक्सीन लगाने को लेकर लोग उदासीन हैं। कस्बा शहरी क्षेत्रों की जनता की अपेक्षा कोरोना गाइडलाइन पालना भी ग्रामीणों में कम देखी जा रही है। हमारा टारगेट 45 हजार टीके लगाने का था जो अभी 26 हजार के कर पाए हैं। वैक्सीन लगाने से लोगों का डर अब निकल रहा है और जागरूकता बढ़ रही है। अभी तक रैणी क्षेत्र में कुल 31हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि हर व्यक्ति की शरीर की इम्युनिटी पॉवर अलग अलग से है किसी को बुखार आता है किसी को नहीं आता कुल मिलाकर पॉजिटिव परिणाम है वैक्सीन लगने के बाद आदमी कोरोना से अधिकांशत: कोरोना बीमारी से सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है।