मुसीबत के दौर में भी जो नेक दिली से साथ निभाये, वो ही सच्चा इंसान कहलाये
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) पूरी दुनिया मे महामारी के इस दौर में लोगो का जीना मुश्किल सा हो गया है,लेकिन आज भी कुछ लोगो के दिलों में इंसानियत को देखकर के उम्मीद से टूट चुके लोगो को हिम्मत मिलने लगती है। जब जब बुरे दौर से दुनिया को गुजरना पड़ा है तो कुछ वो लोग भी दुनिया मे आगे निकल कर सामने आए है जिन्होंने अपने नित नए नए नेक कर्मो से हर बुरे दौर को मात देने की आज भी अपने दिलो में जिद ठान रखी है। ऐसे ही महामारी के इस दौर में इंसानियत का साथ लेकर चलने वाले और बेबस व जरूरतमंद लोगों को हर मुश्किल घड़ी में साथ निभाने वाले लायंस क्लब खैरथल मंडी के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ रिंकू मेहता खैरथल शहर में अपने इंसानियत भरे सफर पर चलकर हर वक्त लोगो का साथ निभाते है।
हाल ही में लायंस क्लब खैरथल मंडी और लायंस क्लब खैरथल मंडी के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ रिंकू मेहता ने सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल के प्रभारी डॉ नितिन शर्मा को कोविड डेडिकेटिड सेंटर में मरीजों व स्टाफ हेतु लायंस क्लब खैरथल मंडी द्वारा बिस्लेरी पानी के 51 कार्टन दान किए है। इस शुभ अवसर पर लायंस क्लब खैरथल मंडी के सचिव लायन सुभाष गोयल,लायन पंकज शर्मा,लियो अभिषेक गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे।