पेयजल संकट से जूझ रहे सैकड़ों लोग, पानी की टंकी 8 साल से बनी शोपीस
गुरलाँ (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेथुरिया में पेयजल योजना के तहत गांव- गांव तक पेयजल की सुविधा पहुंचाने के सरकार के दावे फेल होते नजर आ रहे है। ग्रामीण इलाकों में लगा वाटर टैंक सिर्फ शो पीस बनकर रह गया है, जिसके कारण आज भी सैकड़ों लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि चम्बल प्रोजेक्ट से रायपुर यदि पानी जा सकता है तो सेथुरिया गांव में पानी क्यों नहीं पहुंच सकता! नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेतुरिया में ओर सेथुरिया के अन्तर्गत गोवलिया में पानी की कमी है गोवलिया में 8 साल पहले बनी टंकी से अब तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है
ग्रामीणों ने कई बार ग्राम विकास अधिकारी सरपंच वार्ड पंच वह प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की थी इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है रतन लाल गुर्जर शिवराज गुर्जर गोरीलाल लाल गुर्जर कन्हैया सोनेरी श्याम लाल सोनेरी प्रतिराज जी गुर्जर किशन लाल जी गुर्जर लालू राम जी गुर्जर रमेश गुर्जर गोपाल गुर्जर गोपाल जी शर्मा रतन गुर्जर ने कहा कि शीघ्र समस्या का समाधान करें।