पर्यावरण संतुलन के लिए संरक्षित वृक्षारोपण करना जरूरी- फौजदार
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की आई टी सेल के प्रदेश प्रभारी सुबोध फौजदार के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा नीम ,पीपल, और करंज के पौधे लगाए गए
।
इस अवसर पर पार्टी के ब्लॉक प्रभारी रोहिताश फौजदार ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के लिए हम सभी को पेड़ लगाने मे समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। पर्यावरण संतुलन के लिए हमे अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उन्हें संरक्षित करना होगा ।तभी हम पर्यावरण संतुलन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। हमने कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन के अभाव में सैकड़ों मरीजों को दम तोड़ते देखा है। ऑक्सीजन की कमी से हमने कई अपनों को खो दिया। दूषित पर्यावरण पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते यदि हम नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी हमें इस लापरवाही के लिए कभी माफ नहीं करेगी। वृक्ष लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम उन वृक्षों की देखभाल करें और उन्हें संरक्षण प्रदान करें ताकि शत प्रतिशत पौधारोपण कार्यक्रम सफल हो, जिसकी सफलता से ही हमें अपने वातावरण को शुद्ध रखने में मदद मिलेगी।सुबोध फौजदार ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जरूरी है कि हम इस दिशा में कारगर पहल करें। वर्तमान समय में मानव ने अपने भौतिक सुखों के लिये प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की है, जिसके चलते वातावरण कई गुना प्रदूषित हुआ है। पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए हमारे पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने का ही विकल्प बचता है, जिसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने चाहिए। हमें वृक्षों का पालन परिवार के एक सदस्य की तरह करना चाहिए। साथ ही अपने पूर्वजों की याद में वृक्ष लगाकर उनका ध्यान रखा जाए तो हम अपने आस पास शुद्ध वातावरण तैयार कर सकते हैं। वृक्षों को जिंदा रखने के लिए आधुनिक तरीके से बूंद बूंद पानी नियमित प्राप्त हो सके इसके लिए वृक्षों के साथ छेदयुक्त घड़े लगाकर जल का उपयोग वृक्ष के लिए किय जाना चाहिए।