अभी पूरी तरह ठीक भी नहीं हुई कि 33केवी विद्युत लाइन फिर से हो गई चोरी
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) विभागीय लापरवाही के चलते महिनों पहले ठीक की जा रही कस्बा अलावडा से मालपुर गांव की और जाने वाली 33केवी विद्युत लाइन को बिना करंट प्रवाहित किए दुर्घटना होने के कारण छोड रखा था।इसका चोरो ने फायदा उठा फिर से करीब आठ पोल की विद्युत लाइन चोरी कर ली।अलवर के रामगढ और भरतपुर के नसवारी जीएसएस क्षेत्र को ईमरजेंसी में जोडने के विद्युत लाइन का जाल बिछाया गया था।
पूर्व में भी दो तीन बार चोरी होने के बावजूद करीब तीन माह पूर्व ठीक किया जा रहा था कि कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही से मेंटीनेंस के दौरान ठेकेदार के कर्मचारी नूरदीन निवासी बेरेबास की करंट प्रवाहित हो जाने से मौत हो जाने के कारण कार्य को अधूरा छोड दिया गया था। हैरानी की बात है कि चार दिन पूर्व चोरी होने के बावजूद विभाग द्वारा आजतक रिपोर्ट ही दर्ज नहीं कराई गई। गोविंद सैनी,राहुल जाट,जगमोहन सौनी,गौरव सौनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को मालूम चलने पर मौके पर पंहुच विरोध जता अधिकारियों को अवगत कराया और चौकी इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा।
महिला कनिष्ट अभियंता मेंटीनेंस कभी भी फोन नहीं करती रिसीव:- अधिशाषी अधिकारी के एल बारोडिया ने फोन पर बताया कि मैने सहायक अभियंता को बोल दिया है उनकी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।तीन माह पूर्व लाइन को ठीक किया जा रहा जो कि एक्सीडेंट हो जाने के कारण अधूरा छोड दिया गया था।