अपने धर्म व संस्कृति को बचाना ही हमारा संकल्प हो-लक्ष्मण मंगलानी
माता हरिदेवी जी का 16 वा बर्सी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया, सिंधी जागृति मिशन ने किया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) सिंधी जागृति मिशन किशनगढ़बास की ओर से 15 जनवरी शनिवार को तुलसी आंगन शिव मंदिर के सामने खुराना चौक पर माता हरिदेवी जी की 16 वा बर्सी उत्सव कोरोना गाईडलाईन के तहत हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान, समाजसेवी शंकरलाल भगतजी, मुखी श्री चंद भूटानी, सिंधी जागृति मिशन किशनगढ़बास अध्यक्ष लक्ष्मणदास मंगलानी, डॉ भोजपुरी, प्रदेश मंत्री गिरधारी लाल ज्ञानानी,मुखी वासदेव दासवानी, पार्षद जाजन मुलानी,नरेश भगत,वासदेव सिरवानी, खज्जुमल लख्यानी, विजय कोशलानी, इंदर लख्यानी, तीर्थ बतरा ने झुलेलाल भगवान, माता हरि देवी, बाबा चंचल दास की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माता हरिदेवी जी की बर्सी उत्सव के तहत दोपहर 1 बजे से तीन बजे सुलाह कुल सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके बाद दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों ने किशनगढ़ बास से पत्रकार कमलेश पमनानी, दौलत भारती, सुनील बत्रा, हीरू हरवानी, अटल कुमार को खैरथल से पत्रकार प्रहलाद मंगलानी, दिनेश माखीजा, रूपचंद भारती, हीरालाल भूरानी, प्रमोद केवलानी को मुण्डावर से पत्रकार लोकेश रोघा,नारायण मनवानी, किशनलाल रोघा को समाज में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सिन्धु जागृति मिशन अध्यक्ष लक्ष्मण मंगलानी ने कहा कि अपने धर्म व संस्कृति को बचाना ही अपना संकल्प होना चाहिए। यह तभी संभव होगा जब समाज के साथ हम समन्वय स्थापित कर एक मंच पर संगठित होकर अपने कर्तव्यों की पालना महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलकर सकारात्मक भावना से करेंगे। इसके बाद साय 4 बजे प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।विदित रहे कि सिन्धी जागृति मिशन किशनगढ़बास की ओर से प्रतिवर्ष सिन्धी समाज में उत्कृष्ट सेवाए देने के लिए प्रतिभाओ को सम्मानित किया जाता है। इस दौरान सुनील वलेचा, नरेश मंघनानी, दीपक मंघनानी,लीलाराम मंगलानी, धीरज लख्यानी, विकास भगतानी,विशाल मंगलानी, भोलाराम सुखवानी ने व्यवस्थाओ को बनाये रखा।