शिक्षको को साइबर सुरक्षा पर प्रशिक्षण-बच्चो के साइबर सुरक्षा से संबंधित मुद्दो पर दी ट्रेनिंग, सायबर क्राइम एक्सपर्ट भी हुए शामिल

Jan 16, 2022 - 14:06
 0
शिक्षको को साइबर सुरक्षा पर प्रशिक्षण-बच्चो के साइबर सुरक्षा से संबंधित मुद्दो पर दी ट्रेनिंग, सायबर क्राइम एक्सपर्ट भी हुए शामिल

शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के बालिका शिक्षा फाउंडेशन के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, भीलवाड़ा के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शाहपुरा में गूगल मीट पर साइबर सिक्योरिटी पर दो दिवसीय का प्रशिक्षण शुक्रवार और शनिवार को दिया गया। इसमें  रायपुर और मांडलगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक व  माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई ।  ट्रेनिंग के दौरान राज्य स्तर पर यूनिसेफ और साइबर पीस फाउंडेशन से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर प्रशांत चैधरी, व्याख्याता भूगोल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुलिया कला एवं महेश कुमार कोली, वरिष्ठ अध्यापक, विज्ञान,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनोतिया ने मेंटर टीचर को विभिन्न पीपीटी, विडियो के माध्यम से बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न ऍप्स का सुरक्षित उपयोग कैसे करें, उनके सिक्यॉरिटी फीचर्स पर विस्तार से ऑन लाईन डेमोस्ट्रेशन दिया गया। 
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में कार्यक्रम प्रभारी नीरज शर्मा व रज्ज्ब अली और रायपुर ब्लॉक के सीबीईओ रमेश चंद्र शर्मा पूरे प्रशिक्षण के दौरान जुड़े रहें और लगातार अपने अनुभव साझा किए। साइबर एक्सपर्ट हर्षित कोली भी जुड़े। यह फेसबुक, स्पेसएक्स जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ साथ स्थानीय पुलिस को साइबर संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद करते हैं। इन्होंने साइबर सिक्योरिटी के दौरान लॉगइन से संबंधित पासवर्ड सेटिंग की लिमिट सेट करने, फ्री पब्लिक वाईफाई का प्रयोग नहीं करने, सिक्योर प्लेटफार्म से ही पेमेंट करने, फेसबुक से जो ऐप बिना परमिशन के जुड़े हैं उन्हें रिस्ट्रिक्टेड कर दें, विभिन्न एप के कलर और डिजाइन कैसे बच्चों को अट्रैक्ट करते हैं। इस पर विस्तार से उन्होंने चर्चा की। साइबर पीस फाउंडेशन के साइबर एक्सपर्ट,अक्षत ठाकुर भी प्रशिक्षण जुड़े । यह साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न मामलों को सुलझाने में पुलिस और कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की मदद करते हैं । भारतवर्ष में विभिन्न राज्यों के शिक्षकों,पुलिस कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण देते हैं । इन्होंने यूट्यूब में अवांछित विज्ञापनों को हाइड कैसे करें, बच्चों को साइबर स्पेस में कैसे सुरक्षित रखें के बारे में विस्तार से जानकारी दी और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी बच्चों तक पहुंचाने की लिए कहां। साथ ही शिक्षाविद डॉक्टर रूपा पारीक ने भी मीटिंग से जुड़कर सभी को संबलन प्रदान किया। मीटिंग से जुड़े सभी प्रतिभागियों ने लगातार सक्रिय रहकर अपने अनुभव साझा किये।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है