बयाना मे दस महीने बाद बजी जयपुर-बयाना पैसेन्जर ट्रेन की सीटी

Jan 19, 2021 - 13:28
 0
बयाना मे दस महीने बाद बजी जयपुर-बयाना पैसेन्जर ट्रेन की सीटी

बयाना/भरतपुर/ राजीव झालानी 

    बयाना,18 जनवरी। कोरोना संकट के चलते करीब 10 माह से बन्द पडी जयपुर-बयाना स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन की सोमवार को फिर से सीटी बजी। इस ट्रेन के फिर से शुरू होने पर यात्रियो सहित रेल्वे स्टेशन पर चाय पान खोमचा व पेय पदार्थ आदि बेचने का धन्धा करने वाले लोगो ने खुशी जाहिर की।

बयाना के स्टेशन अधीक्षक त्रिलोकचन्द राजोरा ने बताया कि यह ट्रेन जयपुर से सुबह 6.40 बजे चलकर दोपहर 12.30 बजे बयाना पहुंचेगी। बयाना से पुन दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर 8.30 बजे वापिस जयपुर पहुंचेगी। इस गाडी में यात्रा करने के लिऐ अब यात्रीयो को सुपरचार्ज के साथ रिर्जवेशन चार्ज भी लगेगा। और यात्रा टिकिट के लिऐ पूर्व में ही आरक्षण कराना होगा। इस ट्रेन में अब प्रत्येक यात्री को कम से कम और निकटतम स्टेशन का किराया भी पैतालीस रुपए भुगतान करना होगा।यह ट्रेन कई साल पहले खास तौर पर किसानो , मजदूरों व ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रीयौ की सुविधाओं को ध्यान में रख कर चलाईं गई थी। किन्तु अब देश की जनता से हम आएंगे तो अच्छे दिन आएंगे का वादा करने वाली मोदी सरकार ने एक बार फिर से मंहगाई का एक और तोहफा देकर अपनी मनमानी व चहेतौ के तुष्टीकरण के प्रयास का परिचय दे दिया है।भले ही कोरोना के बहाने ही सही।
ऽ    फोटो-4 बयाना में जयपुर-बयाना पैसेन्जर ट्रेन के बाद स्टेशन पर रौनक।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................