जयपुर दिल्ली हाईवे 7 दिन से जाम, केंद्र सरकार किसानों की परीक्षा ना ले- किसान नेता योगेंद्र यादव
अलवर, राजस्थान/सुनील मेघवाल
अलवर जिले के शाहजहांपुर बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चे और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयुक्त बैनर तले हजारों किसान शाहजहांपुर बॉर्डर पर पिछले सात दिन से जयपुर-दिल्ली हाईवे की शाहजहांपुर सीमा पर बैठे हुए हैं। किसान दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर किसानों को सीमा पर ही रोका हुआ है, जिसके कारण जयपुर-दिल्ली हाईवे सात दिन से जाम है।प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि आज देश के किसानो को जान चुके हैं कि कॉरपोरेटस-राजनेताओं के गठजोड़ और साजिशों से शिक्षा और स्वास्थ्य को व्यापार बनाने में कामयाब हो चुके है। अब किसान अपने सख्त और सशक्त विरोध से कॉर्पोरेट की ताकत का आक्रमण खेती पर नहीं होने देंगे।
सरकार द्वारा थोपे जा रहे नये तीन कृषि क़ानूनों का मकसद बड़ी कंपनियों को मुनाफा दिलाने और लूट की छूट देने का है । उन्हें छूट दी गई है कॉन्ट्रैक्ट खेती की, जिसमें फंसाए जाने पर किसानों को न्यायालय में जाने से भी मना किया गया है,
OMG यह भी पढ़े- अचानक जमीन फटी और धरती में समा गई महिला
निजी मंडियों को टैक्स फ्री कर सरकारी मंडियों को धीरे धीरे बंद कर न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म कर दिया जाएगा वही योगेंद्र यादव का कहना की सरकार हमारी परीक्षा ले रही है अच्छी बात है परीक्षा लेनी भी चाहिये बैगर परीक्षा के पास होना भी नही चाहिये ।
इस दौरान राष्ट्रीय किसान महा पंचायत सभा के अध्यक्ष रामपाल जाट, पिंटू सिंह,रामेश्वर,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बस्तीराम यादव, राष्ट्रीय बहुजन सामाजिक परिसंघ प्रदेश अध्यक्ष राजपुरण आचार्य,श्रीमती सरोज यादव पूर्व प्रधान बहरोड, महेंद्र सिंह यादव समाजवादी, दीनबंधु शर्मा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अलवर, राकेश पगड़िया, रोहितास मेघवाल, सुरेन्द्र यादव आदि लोगो ने किसान सभा मे विचार व्यक्त किया व संबोधित किया