कृषि विज्ञान केंद्र गुतां द्वारा जल शक्ति अभियान कार्यक्रम किया गया आयोजित
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) कृषि विभाग केंद्र गुंता द्वारा जल शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।केंद्र के कृषि प्रसार विशेषज्ञ संदीप रस्तोगी एवं गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर रूपिंदर कौर के द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषक महिलाओं को जल संरक्षण संबंधी जानकारियां दी गई । उन्हें बताया गया की घर पर जल संरक्षण के लिए वह एक पोषण वाटिका का निर्माण कर सकती हैं । जिससे न सिर्फ जल की बचत ही होगी बल्कि घरेलू उपयोग के बाद अपशिष्ट जल को इसमें प्रयोग करने से सदुपयोग होने के साथ-साथ पारिवारिक पोषण को भी बढ़ावा मिल सकता है। साथ ही फसलों में जल संरक्षण तकनीकी जैसे ड्रिप सिंचाई पद्धति फव्वारा पद्धति जलकुंड का निर्माण इत्यादि तकनीकों की जानकारी दी गई । और फसलों में कितने पानी की आवश्यकता होती है और कितने अंतराल पर पानी देना चाहिए इसके संबंध में भी तकनीकी जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में 30 किसानों एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया भाग लिया। संरक्षित जल बेहतर कल है तो कल है के लिए किसान परिवारों को किया गया । ताकि जल संरक्षण द्वारा किसानों को समृद्ध बनाया जा सके। केंद्र के पौध संरक्षण विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार द्वारा विभिन्न तकनीकों की जानकारी किसानों को दी गई।