बाघोली के हीरामल मंदिर में नारायणी माता मंदिर से लाई गई कांवड़ चढ़ाकर किया जलाभिषेक
महाआरती के बाद भंडारे में लिया श्रद्धालुओं ने प्रसाद
बाघोली (झुंझुंनु,राजस्थान राकेश कुमार सैनी) गांव के हीरामल मंदिर में शुक्रवार को सुबह अलवर जिले के नारायणी माता मंदिर से दर्जनों भक्तों द्वारा लाई गई कावड़ चढ़ाकर शंकर भगवान के जलाभिषेक किया। गुरुजी सांवलराम गुर्जर के नेतृत्व में भक्तों ने प्रसाद का भोग लगाया। महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जोधपुरा, बाघोली, मणकसास, पापड़ा, राजीवपुरा, रामनगर आदि गांवों के श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया। वही दूर दराज वआसपास से आए श्रद्धालुओं ने हीरामल मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर धोक लगाई। रात्रि को हीरामल की भक्तों द्वारा नहडा भजनों के माध्यम से शंकर भगवान की कथा का वर्णन किया गया। इस दौरान देवता हीरामल महाराज के गुरुजी शीशराम गुर्जर, सेवा पति फूलचंद, दौलत राम गुर्जर, लीला राम सैनी, दुलीचंद गुर्जर, राजकुमार गुर्जर, देवनारायण के भोफा गोरू राम, नानगा राम सैनी, शिबू दयाल गुर्जर, मंगल चंद गुर्जर, नेकी राम, डॉ रामकुमार, पूरणमल गुर्जर, बचना राम गुर्जर, सालासर की पुजारी रोहतास सैनी, मुकेश गुर्जर,राकेश भगत, प्रहलाद सैनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।