ओएलएक्स ठगों को दबोचने के लिए पहाड़ी पहुंची जम्मू पुलिस
चानियाकलां गांव निवासी दो ठगों को दबोचा, olx के जरिए संपर्क बना ठगे थे एक लाख रुपए
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ उदयसिंह) मेवात के ठग दूरदराज के राज्यों में भी ठगी की वारदातें करने से नहीं चूक रहे। गुरुवार को जम्मू पुलिस ठगी के ऐसे ही एक मामले में वांछित दो बदमाशों को पकडऩे के लिए पहाड़ी पहुंची। बाद में जम्मू व पहाड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो ठगों को धर दबोचा। आरोपियों ने जम्मू निवासी एक जने से ओएलएक्स के जरिए संपर्क बना एक लाख रुपए ठग लिए थे।
थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि तारणी विहार सिधरा जम्मू निवासी देवेन्द्र शर्मा ने ओएलएक्स पर अपने पुराने फ्रिज को पांच हजार रुपए में बेचने का विज्ञापन डाला था। जिसे देख ठगों ने उससे संपर्क किया। पीडि़त से फोन पर बात कर उसके पेटीएम अकाउंट में पांच हजार रुपए डालने की बात कहकर उसे झांसे में लिया। इसके लिए उन्होंने पहले पीडि़त से दो रुपए अपने पेटीएम अकाउंट में डलवाए। इसके बाद पीडि़त को एक क्यूआर कोड भेजा, जिसे पीडि़त ने जैसे ही स्कैन किया उसके खाते से एक लाख रुपए कट गए। मामले को लेकर जम्मू के साइबर थाने की पुलिस गुरुवार को पहाड़ी पहुंची और पहाड़ी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर ठगी के आरोपी बिलाल (26) पुत्र खलील व अहमद (30) पुत्र सत्तार निवासी चानियाकलां थाना पहाड़ी को दबोच लिया। पहाड़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों को जम्मू के साइबर थाने के पुलिस निरीक्षक पवन सिंह को सुपुर्द कर दिया है।