12 वर्ष की अंजलि जायसवाल ने योग खेल जगत में जीते कई गोल्ड मैडल

Mar 12, 2021 - 01:46
 0
12 वर्ष की अंजलि जायसवाल ने योग खेल जगत में जीते कई गोल्ड मैडल

गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) 

गोरखपुर जिले की चौरी चौरा क्षेत्र के भोपा बाजार में रहने वाली 12 वर्षीय अंजलि जायसवाल ने योग खेल जगत में जुड़े अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर काफी मेडल प्राप्त किए हैं हम आपको बता दें कि महज 7 वर्ष की उम्र से ही अंजलि को योग खेल जगत से लगाव हो गया और उसी समय से योग खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया 
अंजली के योगाचार्य मोहम्मद सज्जाक ने बताया कि 12 वर्ष की इस छोटी सी उम्र में योग क्षेत्र में बालिका ने कई मेडल और पुरस्कार प्राप्त किए हैं अंजलि जायसवाल ने इतनी छोटी उम्र में विभिन्न स्कूल कॉलेजों और संस्थाओं एवं जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में योग दिखाकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन किया है साथ ही बालिका अंजलि जायसवाल योग के विषय में अन्य लोगों को जागरूक कर रही है
अंजली के पिता ने बयां की दास्तां अंजली के पिता ने बताया कि वह जब 7 वर्ष की थी तभी से उसे योग कला सीखने की रुचि जाहिर की जिस पर उसके परिजनों ने उसे योग सीखने के लिए भेज दिया बेटी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहा करती थी अंजलि खेल जीवन को एक सबसे महत्वपूर्ण अंग मानती है जिससे स्वास्थ्य और शारीरिक दोनों के विकास होते हैं कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद उसे उसका फल मिला जिसने आज अंजलि को इस नए मुकाम तक पहुंचाया कि उसे कई मेडल और पुरस्कार प्राप्त हुए


12 वर्षीय अंजली ने योग खेल जगत में जीते मेडल

1St - स्कूल स्तरीय में गोल्ड ( प्रथम) निरोग योग केंद्र के द्वारा
2nd - जिला स्तरीय में गोल्ड (प्रथम) पतंजलि गोरखपुर द्वारा
3rd - राज्य स्तरीय में सिल्वर (द्वितीय) पतंजलि प्रयागराज द्वारा
4th - प्रयागराज लिटिल योगा मास्टर में प्रथम नगद पुरस्कार
5th - विशिष्ट सम्मान विधायिका संगीता यादव व सुनील जी युवा चिंतक ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा
6th - क्षेत्रीय ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में गोल्ड (प्रथम) यू पी योग एसोसिएशन द्वारा
7th - राज्य स्तरीय ऑनलाइन योग प्रतियोगिता  में गोल्ड (प्रथम) 
8th - विशिष्ट सम्मान 26 जनवरी 2021 k शुभ अवसर पर माननीय तहसीलदार व उप जिलधिकारी द्वारा
9th - चौरी चौरा शहीद महोत्सव में विशेष कार्यक्रम की उपाधि से सम्मानित

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................