कोविड-वैक्सीनेशन के लिए लगातार जागरुकता कार्यक्रम चल रहा सामुदायिक रेडियो 90.8 FM
भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ श्यामनूरनगर) भिवाड़ी के सामुदायिक रेडियो 90.8 Fm 24 भिवाड़ी ने यूनिसेफ और सीआरए के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम ''सबकी है जिम्मेदारी देश के वैक्सीनेशन की है बारी'' के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र घटाल में कोविड-19 के वैक्सीन के प्रति महिलाओं को जागरूक किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जमशेद खान और चित्रा शर्मा के नेतृत्व में रेडियो कार्यक्रम "सबकी है जिम्मेदारी देश के वैक्सीनेशन की है बारी " के तीसरे एपिसोड की नैरोकास्टिंग भी की गई इस मौके पर रेडियो टीम के मेंबर आसिफ खान सीनियर आरजे सनी कश्यप आरजे आशीष झा और एनम संतोष और आशा वर्कर चंदा देव ने महिलाओं को कोविड-19 की वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए कोविड-19 की बीमारी से बचाव के एहतियातन उपायों की जानकारी दी और इस जानकारी को घर-घर फैलाने के लिए प्रेरित किया