आरएएस 2018 भर्ती मामले में इस्तीफा दे डोटासरा, मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए

कलेक्ट्रेट पर शिक्षा मंत्री डोटासरा के खिलाफ प्रदर्शन कर, भाजपा युवा मोर्चा ने महामहिम को 4 सूत्रीय मांगे रखी

Jul 29, 2021 - 21:39
 0
आरएएस 2018 भर्ती मामले में इस्तीफा दे डोटासरा, मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) आरएएस 2018 भर्ती में शिक्षा मंत्री व कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों के चयन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है अब भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला भीलवाड़ा ने राजस्थान में आर ए एस 2018 परीक्षा के साक्षात्कार में शिक्षा मंत्री डोटासरा के रिश्तेदारों के लिए की गई धांधली के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को ज्ञापन सौंपा! भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में महामहिम को 4 सूत्रीय मांगे सौंपी जिसमें राजस्थान के शिक्षा मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों का पुन: साक्षात्कार हो, 
गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों के साक्षात्कार के अंको में अप्रत्याशित वृद्धि के मामले में सीबीआई जांच हो , शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लिया जाए, भविष्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार की वीडियो रिकॉर्डिंग करवा कर निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए साथ ही इन मांगों को जल्द से जल्द माना जाए ताकि इस पूरे प्रकरण का सच राजस्थान के युवाओं के सामने आ सके ज्ञापन में गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधू ,पुत्र वधू के भाई और बहन तीनों को राज्य प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार में समान रूप से 80 फ़ीसदी अंक मिले जबकि लिखित परीक्षा में 50 फ़ीसदी से भी कम अंक प्राप्त होना धांधली को दर्शाता है एवं साक्षात्कार को संदेहास्पद बनाता है उक्त अप्रत्याशित वृद्धि से साफ प्रतीत होता है कि मंत्री के रिश्तेदारों को राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए साक्षात्कार में अधिकतम अंक दिलाए गए 
कलेक्ट्री मैं ज्ञापन देने में भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, विकास व्यास, अर्पित समदानी, योगेश त्रिपाठी, सूरत सिंह, पवन त्रिपाठी लक्ष्यराज सिंह, प्रदीप चौधरी, संजय डीडवानिया, अनुराग पारीक ,संजय माली, सुभाष सोनी आदित्य पाराशर मनीष सोनी ,सूर्य प्रकाश चनाल, विशाल शर्मा, प्रशांत कोठारी, पंकज विजयवर्गीय, ऋषिराज हाडा, प्रशांत त्रिपाठी,युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................