प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का किया रामगढ़ विप्र समाज ने सम्मान
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के रेलवे स्टेशन के निकट विप्र समाज की धर्मशाला में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें अखिल भारतीय विप्र एकता मंच जिला अलवर के पदाधिकारियों प्रदेश संयोजक पं दयानन्द शर्मा.प्रदेश अध्यक्ष महिला विग सपना भारद्बाज, जिला अध्यक्ष पं प्रवीण कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष पं उमाशंकर भारद्वाज, महा मंत्री पं औमप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष रामगढ़ पं महावीर प्रसाद, महामंत्री रामगढ़ सुभाष जैमिनी,प॰ नेम चन्द पुरोहित, कमलेश, वीरेंद्र, नरेंद्र, एवं समाज के गणमान्य विप्र बंधु रामगढ़, जय कालोनी, कैशव नगर, ललावडी, अलावडा, चोमा, रामनगर, शिव कॉलोनी, देवनगर आदि ग्रामों मे अपने समाज बन्धुओं से जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। जनसंपर्क अभियान के साथ ही समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं का सम्मान कर उनको प्रोत्साहित किया गया और उनके कठिन परिश्रम से प्राप्त परिणामो पर सबने पीठ थपथपाई और आशीर्वाद दी गई प्रतिभाशाली बालक बालिका के उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीष स्वरूप मे एक फोल्डर, पेन व दो गीता प्रेस गोरखपुर की ज्ञानवर्धक पुस्तकें और प्रमाण पत्र भेट स्वरूप मे दिये गये। समाज बन्धुओं को अखिल भारतीय विप्र एकता मंच की विचारधारा से अवगत कराया व समाज हित मे मंच क्या कर सकता हैं के अनेक बिन्दुओं पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। कोरोना काल में जिन लोगों ने समाज सेवा की भारतीय विप्र एकता मंच के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों द्वारा समृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। समाज बन्धुओं ने हमे पूर्णरुपेण सहयोग का आश्वासन देकर मंच के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। हम समाज बन्धुओं के सहयोगात्मक, सौहार्दपूर्ण व्यवहार के लिए करबध्य होकर धन्यवाद करते है।