झीलकाबाडा में गहराया पेयजल संकट नही हो रही सुनवाई
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के प्रमुख धार्मिक आस्था व श्रद्धा के केन्द्र श्रीकैलादेवी झीलकाबाडा में काफी समय से गहरा रहे पेयजल संकट के चलते अब वहंा के मंदिर में पूजा अर्चना तक के लिए पानी की समस्या खडी हो गई है। वहीं नवरात्रा सप्ताह के अवसर पर वहां आने वाले माता के भक्त श्रद्धालुओं को भी पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है। झीलकाबाडा स्थित पुलिस चौकी पर तैनात स्टाफ व वहां की धर्मशालाओं में रहने वाले अन्य लोगों को भी नित्यकर्म तक के लिए दूरस्त स्थानों से पानी लाकर काम चलाना पड रहा है। बताया गया है श्रीकैलादेवी झीलकाबाडा के इस मंदिर क्षेत्र में दो सरकारी डीपबोर भी है। किन्तु उनमें से एक की मोटर करीब एक माह पूर्व खराब होेने से वह बंद पडा है। जबकि वहां लगाया गए दूसरे नए डीपबोर में महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक मोटर नही लगाए जाने से यह डीपबोर चालू नही हो सका है। जिससे वहां कई दिनों से पेयजल आपूर्ती नही हो पा रही है। परिणाम स्वरूप मंदिर क्षेत्र में बनी पानी की टंकीयां भी सूखी पडी है। इस बाबत् संबंधित जनप्रतिनिधीयों व अधिकारीयों को भी कई बार अवगत कराया गया है। किन्तु अभी तक कोइ भी सुनवाई नही हो सकी है और समस्या जस की तस बनी हुई है। सोमवार को वहां आए कई श्रद्धालुआंे ने शोर शराबा करते हुए नारेबाजी भी की।