कठूमर पुलिस थाना के फरार वांचित आरोपियों पर किया दो-दो हजार का इनाम घोषित

Jan 17, 2021 - 02:14
 0
कठूमर पुलिस थाना के फरार वांचित आरोपियों पर किया दो-दो हजार का इनाम घोषित

कठुमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी)  पुलिस थाना कठूमर जिला अलवर के प्रकरण संख्या 161/20 दिनांक 6-5-2020 धारा 147, 148, 149, 323, 325, 307, 302 आईपीसी - 3/25 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे चार आरोपी जिनमें अमर सिंह पुत्र रामसहाय जाति जाट निवासी रेला थाना कठूमर, दूसरा अर्जुन पुत्र अमर सिंह जाति जाट निवासी रेला थाना कठूमर, तीसरा श्रीमती अनार देवी पत्नी अमर सिंह जाति जाट निवासी रेला थाना कठूमर, चौथा कश्मीरा पत्नी रामकिशन जाति जाट निवासी रेला थाना कठूमर के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की आवश्यकता को देखते हुए 2000-2000 रुपये की इनाम घोषणा की है

इनके संबंध में जो भी कोई व्यक्ति सही सूचना देगा उसे  ₹2000 बतौर पारितोषिक दिया जावेगा पारितोषिक वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला अलवर का निर्णय अंतिम होगा क्योंकि मामला काफी संगीन है तथा मानवता के खिलाफ है उपरोक्त चारों फरार मुलजिमान की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मणगढ़ के निवेदन पर पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा अपने आदेश संख्या 79-146 दिनांक 13 जनवरी 2021 द्वारा उक्त चारों मुलजिमान के ऊपर 2000-2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है जो व्यक्ति उक्त चारों मुलजियान या किसी भी मुलजिम की सूचना थानाधिकारी कमलसिहं पुलिस थाना कठूमर के मोबाइल नंबर 7014764452 पर व अशोक चौहान वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के मोबाइल नम्बर 9413303888 या सीधे पुलिस अधीक्षक अलवर के कार्यालय में दे सकता है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................