बयाना में पटवारियो ने चौथे दिन भी रखी कलमबन्द हडताल

Mar 5, 2021 - 12:45
 0
बयाना में पटवारियो ने चौथे दिन भी रखी कलमबन्द हडताल

बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र के सभी पटवारियो ने गुरूवार को चैथे दिन भी अपनी मांगो के समर्थन कें कलमबन्द हडताल जारी रखी। जिससे राजस्व व तहसील सम्बन्धी कामकाज प्रभावित रहा। किसान व ग्रामीणा व जरूरतमंद अन्य लोग तहसील कार्यालय के चक्कर काटते व बैंरंग लौटते देखे गऐ। पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष देवीसिहं पटवारी के नेतृत्व में गुरूवार को हडताली पटवारियो ने अपनी मांगो के समर्थन में मौन प्रदर्शन भी किया। अपनी मांगो के समर्थन में हडताल कर रहे पटवारियो ने बताया कि उनका यह आन्दोलन गत 15 जनवरी से चल रहा है। किन्तु सरकार व ब्यूरौकेसी की मनमानी के चलते उनकी मांगो पर ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि उनका यह आन्दोलन तीन सूत्रीय मांगो को लेकर चल रहा है। जिनमें प्रमुख रूप से पटवारियो की वेतन विसगंती व वेतन में सुधार और पूर्व में हुऐ समझौते को लागू करने व एसीपी योजना के अन्तर्गत सेवा अवधि व चयनित वेतनमान का लाभ और पदोन्नती दिये जाने सहित अन्य मांगे रखी है। जिन्हें मंजूर करने पर सरकार पर कोई अतिरिक्त भार नही पडेगा। इस दौरान सभी पटवारियो ने जयपुर में हो रहे आन्दोलन में भी शामिल होने का निर्णय लिया। प्रदर्शन के समय पटवार संघ के उपाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, मंत्री ओमप्रकाश, संयुक्त मंत्री रामचरन मीणा,कोषाध्यक्ष अरविन्द सोंलकी, प्रमोदकुमार, हरीशंकर, रामकृपाल ,केशवदेव, भगवानदास, भूपसिहं, लोकेश मित्तल, लेखराज, दीपाशु व महिला पटवारी कविता व वेदन्ती एवं हेमलता मीणा एवं हेमलता गुर्जर आदि  पटवारी भी मौजूद रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................