सामाजिक संस्थाओं द्वारा की गई शैक्षिक वर्चुअल परिचर्चा
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन दिल्ली व सनराइज संस्थान मालाखेड़ा द्वारा एक आँनलाईन शैक्षिक वर्चुअल मिटिंग आयोजित की गई ।
कोविड-19 से आज सभी वर्गो पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है चाहे वह व्यापारी वर्ग हो, मजदूर, उद्यमी, महिला हो या फिर बच्चे ! संभव है अन्य वर्ग तो जहां तक सभँल जाएंगे । लेकिन बच्चों की शिक्षा पर जो सबसे बड़ा प्रभाव पड़ा है । जो नींव कमजोर हो रही है । उसको संभालना बहुत टेढ़ी खीर है ।
इन सभी बातों को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं और संगठन सनराइज संस्थान व अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन दिल्ली के सयुंक्त तत्वाधान में एक नई मुहिम की शुरुआत की है ।
राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के राजस्थान प्रदेश प्रभारी उमेश चन्द खण्डेलवाल ने बताया कि कोविड-19 से सभी वर्गों पर प्रभाव पड़ा है । खासतौर से बच्चों की शिक्षा पर अत्यधिक प्रभाव पड़ा है । उसको देखते हुए यह वर्चुअल मीटिंग की गई जिसमें विभिन्न शिक्षाविदों ने पढ़ाई के बारे में अपनी राय प्रकट कर समस्त अभिभावकों व छात्रों को दिशा निर्देशित किया ।
जिसमें प्रमुख रुप से श्री गजराज जी गौड व्याख्याता , रजनीकांत जी शर्मा , श्रीमती नेहा खंडेलवाल व्याख्याता , श्री मनोज जी शर्मा व्याख्याता , पायल खूँटेटा प्रिंसिपल, निधि जैन व्याख्याता सहित हिम्मत सिंह चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत मालाखेड़ा का मार्गदर्शन सभी को मिला । सनराइज संस्थान के सचिव मुकेश कुमार सैन ने सभी का आभार व्यक्त कर अपने उद्गार प्रकट किए ।