लक्ष्मणगढ़ प्रशासनिक अधिकारियों की पहल से सब्जी मंडी में भीड़ पर लगा अंकुश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ कस्बे की मुख्य थोक सब्जी मंडी में आम ग्राहकों के आने पर भीड़ इकट्ठी होने से संक्रमण का खतरा बना हुआ था। थोक सब्जी मंडी को तो स्थानीय पुलिस प्रशासन की जागरूकता की पहल से बिजली घर के पास खेल के मैदान पर पूर्व में हीं ले जाया जा चुका है। रोक लगने से वहां तो संक्रमण का खतरा कम हुआ है। लेकिन फुटकर सब्जीमंडी में जमघट लग जाने से यहां संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। फुटकर सब्जी बेचने वाले दुकानदार अपनी रेहडियो ठेलियों को पुराने पुलिस थाने के पीछे वह तहसील के पीछे लगाकर जमघट लगा लेते थे। बार-बार प्रशासन द्वारा कई दफा इनको समझाइश करने के बावजूद भी यह संक्रमण को हल्के में ले रहे थे। बेतरतीब खड़े रहकर संक्रमण को बढ़ावा दे रहे थे आज पुलिस प्रशासन ने प्रातः जल्दी ही मोर्चा संभाल कर फुटकर सब्जी विक्रेताओं को चलते फिरते रहने की हिदायत दी एवं कुछ विक्रेताओं की जगह नियत बनाकर खड़े रहने को पाबंद किया गया। वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड पर फ्रूट विक्रेताओं को अलग से जगह बताकर अपनी नियत जगह पर खड़े रहने की सख्त हिदायत दी गई ।सुबह से ही यहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं हो रही थी।आम ग्राहकों के प्रवेश पर रोक लगा दी। इस कारण यहां भीड़ पर काफी लगाम लगी है।
गुरुवार को किराना व्यापारियों का अवकाश रहा । इस कारण भी भीड़ कुछ कम नजर आ रही थी । थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि यहां आमजन को ज्यादा सावधानी की जरूरत है। शुक्रवार को किराने दुकानें खुलने पर एक साथ भीड नहीं उमड़े उसकी भी पुलिस प्रशासन पूर्ण तैयारी किए हुए हैं। गाइडलाइन की अवेहलना करने वाले दुकानदार एवं ग्राहकों पर प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं।