मस्जिदों में व बाजारों में ना आकर के घरों में नमाज अदा करते हुए मनाए ईद का त्यौहार:-लाखन सिंह
मुस्लिम समुदाय व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच ईद के त्यौहार को लेकर हुई बैठक
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी लाखन सिंह व व्रत पुलिस उप अधीक्षक राजेश शर्मा, लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी अजीत सिंह, सहित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा के द्वारा आज क्षेत्र के मुस्लिम समुदायों व मुल्ला मौलवीयों के बीच बैठक कर वार्ता की गई, जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए। उन्हें कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सुझाव दिया कि देश प्रदेश में फैल रही इस महामारी को लेकर लॉकडाउन चल रहा है। आए दिन लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं ।सर्वप्रथम तो अपने अपने इष्ट मित्र और परिवार जन को कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दें । अपने अपने सेंटरों पर जाकर के वैक्सीन लगवाएं। जिससे कि इस महामारी से बचा जाए दूसरा मुस्लिम समुदाय के रोजे चल रहे हैं। आज ईद का त्यौहार भी मनाया जाएगा जशन खुशी का होता सभी एक दूसरे से प्यार और प्रेम से गले मिलते पर इस संक्रमण के देखते हुए अब हम गले नहीं मिल सकते इस संक्रमण ने हमारे और आपके बीच दूरियां बना दी है। अल्लाह ताला से इबादत करो कि इस संक्रमण से मुक्ति मिले। आपकी एक माह की भक्ति आपकी इस 1 माह की नवाज आपके इस 1 माह के रोजे जरूर इस कोरोना से मुक्ति दिलाएगा, हम उस ईश्वर को 1 दिन में दो बार ही याद करते हैं। इबादत करते हैं ।पूजा करते हैं, आप दिन में 5 बार नमाज अदा करते हैं, तो यह तो सही है कि हम से पहले आपकी सुनी जाएगी। आप ही इस कोरोना से मुक्ति दिला पाएंगे। आपका सहयोग प्रशासन को चाहिए कि आप अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें। मस्जिदों के अंदर प्रवेश ना करें ईश्वर अल्लाह सर्वत्र व्यापी है ।जहां याद करोगे वही हाजिर होगा। मगर भक्ति सच्ची होनी चाहिए ।हमारे हिंदू धर्म में कहा जाता है घट घट वासी हर हृदय में राम है, और जहां राम है वहां रहीम भी है। हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक ईद और दीवाली यहां मनाई जाती है। आपसे बस इतना ही कहना है। बाजारों और मस्जिदों में प्रवेश ना करते हुए अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करते हुए दुआ मांगे। एक दूसरे को फोन के माध्यम से ईद की मुबारकबाद दे। सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। त्योहार को ना देखते हुए आपदा पर ध्यान दें ।संक्रमण ना फैल पाए। मेरे मुस्लिम भाईयों सेंट नहीं सैनिटाइजर का करें उपयोग इस मौके पर वार्ता के दौरान युवा कांग्रेसी नेता इकबाल खान, मास्टर छोटेलाल, कांग्रेसी नेता जकावत खान, मौलाना इकबाल, मौलाना उमर खान, मौलाना हनीफ, मौलाना फत्तू, मौलाना मूवी न सहित अनेक मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित रहे और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बार-बार यही समझाईश की गई कि आप की सजगता से ही कोरोना ,संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट आ सकती है। पुनः ईद की हार्दिक शुभकामनाएं।