बिना अनुमति के शादी की तो होगी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) गुरुवार शाम को पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी खैरथल पुलिस थाने पहुंचे तथा उन्होंने खैरथल कस्बे का निरीक्षण कर खैरथल थाने का भी निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली ।
तथा थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ को कल ईद पर्व तथा अबूझ सावे को लेकर दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपने घरों पर ही नमाज अदा करने के पाबंद किया गया है जिसके लिए पुलिस प्रशासन निगरानी रखेगा । कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा ना हो । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली है कि क्षेत्र में अनेक शादियां होने की संभावना है जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए पाबंद किया जाएगा एवं जैसा कि बिना आदेश के कोई भी शादी समारोह आयोजित नहीं कर सकता इसके लिए सभी को निर्देशित किया जाता है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कस्बे का निरीक्षण भी किया ।