उपखंड अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों के साथ की कोविड समीक्षा बैठक
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) जिला कलेक्टर महोदय भरतपुर द्वारा वी. सी. में दिए गए निर्देशों की चर्चा कर अक्षरश: पालना करवाये जाने हेतु निर्देश दिए जिसमें उन्होंने सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग एवं आई एल आई लक्षणों वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करना तथा आगामी समय में वैक्सीन उपलब्ध होने पर वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करना तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम को एक्टिव रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रगति लाने बाबत निर्देश दिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की लोगों को जानकारी देने एवं शादी समारोह में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया साथ ही आगामी 1 सप्ताह तक प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रत्येक घर के सामने गाड़ी से कोरोना गाइडलाइन की जानकारी वाली ऑडियो से प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया बैठक में श्री भारत भूषण शर्मा तहसीलदार नगर एवं श्री जगदीश प्रसाद शर्मा विकास अधिकारी पंचायत समिति नगर उपस्थित थे।