खैरथल मे अवैध पेयजल कनेक्शनों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Feb 22, 2024 - 19:33
 0
खैरथल मे अवैध पेयजल कनेक्शनों के खिलाफ होगी कार्रवाई

खैरथल (हीरालाल भूरानी )  शहर में अवैध पेयजल कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग की ओर से कनेक्शन काटने की कार्रवाई करते हुए नियमानुसार मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। जलदाय विभाग कार्यालय खैरथल में कार्यरत सहायक अभियंता सीताराम ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलदाय विभाग में अवैध पेयजल कनेक्शनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उनको नियमानुसार शास्ती व पेनल्टी लेते हुए नियमितिकरण अथवा हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान के तहत 28 फरवरी 2024 तक उपखण्ड खैरथल के अधीन समस्त संभाग ग्रामीण एवं शहरी पेयजल योजनाओं के अवैध जल संबन्धो का चिन्हीकरण किया जाकर शास्ती व पेनल्टी लेते हुए नियमितिकरण की कार्यवाही की जाएगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि अवैध कनेक्शनधारी जलदाय विभाग कार्यालय में संपर्क कर नियमानुसार शास्ती व पेनल्टी लगवाते हुए नियमितिकरण की कार्यवाही 28 फरवरी 2024 तक कराएं। अन्यथा उसके पश्चात अवैध पेयजल कनेक्शनधारियों के विरुद्ध अभियान चला कर सख्त कार्रवाई करते हुए राजकीय संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................