खैरथल मे अवैध पेयजल कनेक्शनों के खिलाफ होगी कार्रवाई
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर में अवैध पेयजल कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग की ओर से कनेक्शन काटने की कार्रवाई करते हुए नियमानुसार मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। जलदाय विभाग कार्यालय खैरथल में कार्यरत सहायक अभियंता सीताराम ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलदाय विभाग में अवैध पेयजल कनेक्शनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उनको नियमानुसार शास्ती व पेनल्टी लेते हुए नियमितिकरण अथवा हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान के तहत 28 फरवरी 2024 तक उपखण्ड खैरथल के अधीन समस्त संभाग ग्रामीण एवं शहरी पेयजल योजनाओं के अवैध जल संबन्धो का चिन्हीकरण किया जाकर शास्ती व पेनल्टी लेते हुए नियमितिकरण की कार्यवाही की जाएगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि अवैध कनेक्शनधारी जलदाय विभाग कार्यालय में संपर्क कर नियमानुसार शास्ती व पेनल्टी लगवाते हुए नियमितिकरण की कार्यवाही 28 फरवरी 2024 तक कराएं। अन्यथा उसके पश्चात अवैध पेयजल कनेक्शनधारियों के विरुद्ध अभियान चला कर सख्त कार्रवाई करते हुए राजकीय संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।