अवैध खनन व वन विभाग की टीम के साथ मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ी,राजस्थान
भिवाड़ी फेज 3rd थाना अंतर्गत वर्ष 2022 से फरार मुल्जिम को गिरफ्तार किया । अवैध खनन व वन विभाग की टीम के साथ मारपीट के प्रकरण में चल रहा था वंछित । 2000 रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासो से गिरफ्तार किया |
कार्यवाही -वक्त घटना वर्ष 2022 से मुल्जिम इकबाल पुत्र समशुद्दीन उर्फ समशू जाति मेव उम्र 27 साल निवासी कहरानी थाना भिवाडी फैज तृतीय जिला खैरथल तिजारा राज. फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास करते हुये बार बार आरोपी इकबाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। आरोपी चतूर व चालाक प्रवृति का होने से वक्त घटना से ही दुर दराज की रिश्तेदारी में अपनी फरारी काट रहा था। आरोपी की तलाश में थाना स्तर पर पुलिस टीमे गठित कर सीमावर्ती राज्य हरियाणा में भी कई जगहों पर दबिश दी गई मुखबीर की सुचना पर दिनाँक 20-01-2024 को थानाधिकारी सचिन शर्मा उ.नि. के नेतृत्व में बलराम कानि. , कानि. मुकेश द्वारा मोबाईल लॉकोशन व मुखबीर की सुचना के अनुसार राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली पहुँचा जहां उपरोक्त मुल्जिम इकबाल पुत्र समशुद्दीन उर्फ समशू जाति मेव उम्र 27 साल निवासी कहरानी थाना भिवाडी फैज तृतीय जिला खैरथल तिजारा राज. मौजुद मिला । जिसे प्रकरण मे वाछिंत होना पाया जाने पर दस्तयाब किया और प्रकरण में धारा 323,353,382,427,120 बी, 379 आईपीसी व 29, 32, 33,41,42 फोरेस्ट एक्ट मे गिरफ्तार किया गया । मुल्जिम इकबाल पर 2000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था ।