नौगांवा क्षेत्र में बढ़ रहा बंदरों का आतंक: राहगीरों को बना रहे अपना निशाना
नौगांवा (छगन चेतिवाल) नौगांवा क्षेत्र में फिर पनप रहा है बंदरों का आतंक चलते फिरते राह गिरो को बना रहे हैं अपना निशाना अब अपने घरों में भी रहना हो रहा है दुश्वार इन आतंकी बंदरों की शिकायत करने पर मिलता है उल्टा सीधा जवाब आचारसंहिता लगने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बल्ले बल्ले.... वाक्या नोगांवा तहसील का है
मनोज कुमार जैन अपने निजी कार्य से शेरपुर गेट नौगांवा की ओर आ रहे थे नोगांवा पुलिस थाना पार करते ही शैडमाता मन्दिर के समीप 8=से10बन्दोरो ने मनोज जैन पर हमला कर दिया हमला इतना भयानक था की देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबा ली बुरी तरह लहुलुहान हुए जैन को नौगांवा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लेकर गए जहां पहले से ही डाक्टरो की कमी है जैसे तैसे टी टी इंजेक्शन लगवाने के तुरंत बाद अलवर रैफर किया गये अपनी पीड़ा को सहन करते हुए अलवर उन्हें 8टांके लगवाने पड़े...
नोगांवा तहसील में हालात इस कदर हो चुके हैं कि इन आतंकी बंदरों की रोकथाम के लिए कोई भी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है सब अपना पल्ला झाड़ रहे हैं ऐसे में आम जनता के दिलो दिमाग में इस कदर डर बैठा हुआ है कि कब आतंकी बंदर हमला कर दें कोई कुछ भी नहीं कह सकता