आदि बद्री और कनकाचल पर्वतो की रक्षा के लिए 25 मार्च को जयपुर में निकाला जाएगा जनचेतना मार्च
महापड़ाव के लिए ब्रज के हर गांव में बनाई जाएंगी समितियां - महंत शिवराम दास
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव पसोपा में चल रहे धरने के 58 दिन रविवार को धरना स्थल पर महंत शिवराम दास एवं मानमन्दिर के अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सभी धरनार्थियों की एक विशेष बैठक हुई जिसमें आगामी 25 मार्च को जयपुर पहुंचकर ब्रज के पर्वत आदिबद्री व कनकाचल पर हो रहे खनन के विरोध में जनचेतना मार्च निकालने का निर्णय लिया गया । राधा कांत शास्त्री ने बताया कि हालांकि सरकार के अधिकारियों से हमारी बात निरंतर जारी है फिर भी लगता है कि ब्रज के पर्वतों की रक्षा करना अभी सरकार की प्राथमिकता में नहीं है इसीलिए इस बैठक में यह तय किया गया है की आगामी 25 मार्च को ब्रज क्षेत्र से कई सौ लोग जयपुर पहुंचकर ब्रज के पर्वतों पर हो रहे विनाशकारी खनन को लेकर लोगों को जागरूक करने की दृष्टि से व ब्रज के पर्वतो के विनाश रोकने को सरकार की प्राथमिकता बनाने के लिए शांति पूर्वक एक जनचेतना मार्च निकालेगें। जिसमें ब्रज की पारंपरिक वेशभूषा एवं परिवेश में ब्रज के रसिया व कीर्तन का गायन करते हुए ब्रजवासी, साधु संत आदि सरकार से ब्रज के पर्वतो को अविलम्ब खनन मुक्त करने की अपील करेंगें । उन्होंने बताया कि इस रैली में न केवल साधु संत, ब्रजवासी सम्मिलित होंगे अपितु जयपुर के स्थानीय वैष्णव, कृष्ण भक्त, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नेतागण भी शामिल होंगे ।
महंत शिवराम दास ने कहा है कि सोमवार से ब्रज के हर गांव में आगामी महापड़ाव को लेकर समितियां बनाने का अभियान प्रारंभ किया जाएगा । ताकि अधिक से अधिक संख्या में बृजवासी प्रस्तावित महापड़ाव में पहुंच कर आदिबद्री व कनकाचल पर्वत की रक्षा में अपना अ सहयोग दे सके। इस अवसर पर सैकड़ों ग्राम वासियों के अलावा सरपंच विजय सिंह, कृष्ण चैतन्य बाबा, गौरांगदास बाबा, हरि बोल बाबा, ब्रजराज बाबा, आदि ने भी अपने विचार रखे